UPPCL Online Bill Check & Pay – यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश) बिजली बिल चेक

उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल चेक, भुगतान, बिल डाउनलोड, नया बिजली कनेक्शन पाने इत्यादि बिजली से संबधित सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए UPPCL Online Portal (UPPCL Online, UPPCL Mpower) का निर्माण किया है। इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट से आप UPPCL Electricity Bill Check, View, Download, Smart Meter Recharge और Bill Payment Online कर सकते है।

इस पेज पर हम आपको उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को UPPCL Urban (शहरी) और Rural (ग्रामीण) बिल भुगतान के साथ में UPPCL Electricity Unit Price, Complaint Number, Smart Meter इत्यादि जानकारी भी आपको देंगे। इस पेज को आप अंत तक पूरा देखे, जिसके बाद आप उत्तर प्रदेश बिजली से जुडी सभी सेवाओं का ऑनलाइन मज़ा उठा सकते है।

UPPCL Electricity Bill Payment – उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक

उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली आपूर्ति, वितरण और देख रेख का कार्य करने वाले विभाग का नाम है यूपीपीसीएल. UPPCL की Full Form है Uttar Pradesh Power Corporation Limited.

भारत में उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है जिसे एरिया के हिसाब से 5 बिजली बोर्ड में बांटा गया है जो है PVVNL, PUVVNL, DVVNL, MVVNL और KESCo. ये पांचो बिजली बोर्ड उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति और वितरण का कार्य करती है।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप बिजली बिल चेक, भुगतान या अन्य बिजली से जुडी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको यूपीपीसीएल पोर्टल पर जाना होगा। यहाँ पर आप शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के बिल चेक कर सकते है। चलिए आगे इन सभी सेवाओं को इस्तेमाल करने के सरल स्टेप जानते है।

UPPCL Online Bill Check & Pay – यूपीपीसीएल बिजली बिल चेक

उत्तर प्रदेश शहरी (Urban) और ग्रामीण (Rural) बिजली बिल चेक और पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स दोहराए।

  • आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट के बिल भुगतान लिंक पर जाना है।
  • आप आपकी स्क्रीन पर UPPCL Pay Bill Home नाम से पेज खुल जाएगा, जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
uppcl online portal Bill payment
  • इस पेज पर आपको सबसे पहले District विकल्प में अपने जिले का नाम चुनना है। जिला सिलेक्ट करने के बाद उस जिले में विद्युत वितरण करने वाली कंपनी का नाम दिखाई देगा। जैसे हमने शामली जिला चुना तो उसके सामने Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. (PVVNL) दिखाई दे गया।
uppcl bijli bill check
  • इसके बाद हमें Account Number के सामने दिए बॉक्स में अपना 10 अंको का UPPCL Account Number भरना है।
  • अब नीचे दिए कैप्चा कोड बॉक्स में सामने दिए अंको का जोड़ भरना है और नीचे दिए View बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर आपको अपने अकाउंट नंबर के साथ में बिजली बिल राशी (Bill Amount) दिखाई देगा। इसके साथ में आपको यूपीपीसीएल बिल पेमेंट (Full or Installment Payment) के विकल्प दिखेंगे।
यूपीपीसीएल बिजली बिल चेक पेमेंट
  • Bill Amount भरने के बाद आपको अंत में दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है। अगले पेज पर आपको अपनी अकाउंट डिटेल वेरीफाई करनी है और नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
uttar pradesh electricity bill payment
  • अब अगला पेज Payment नाम से खुलेगा जिसमे BillDesk विकल्प सिलेक्ट होगा, जिसके नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अंतिम पेज आपके सामने Payment Page खुल जाएगा। यहाँ पर आपको Credit Card, Debit Card, Internet Banking और UPI Payment जैसे विकल्प दिखाई देंगे। इनमे से आप कोई भी विकल्प चुनकर UPPCL Electricity Bill Payment प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
Uppcl bill payment online

UPPCL Bijli Bill View & Download

  • आपको सर्वप्रथम यूपीपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर दिए Instant Payment (बिल भुगतान) पर क्लिक करे।
  • अगले खुले पेज में आपको अपनी District और Account Number भरना है और उसके नीचे दिए कैप्चा कोड भरके नीचे दिए View बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके बिजली बिल डिटेल दिखाई देगी, जिसके सामने दाई तरफ दिए View Bill बटन पर क्लिक करे।
UPPCL Bijli Bill PDF Download
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको आपके फ़ोन पर आये OTP भरके वेरीफाई करना है और View Bill बटन पर फिर से क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका UPPCL Electricity Bill दिखेगा, जिसे आप PDF Format में Download भी कर सकते है।

यूपीपीसीएल अकाउंट लॉगिन – UPPCL Account Login

उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली बिल चेक और पेमेंट के अलावा कई अन्य सुविधाएँ इस्तेमाल करने के लिए UPPCL Account में Login करना जरुरी है। लॉग इन प्रक्रिया हमने नीचे बताई है।

  • आपको सबसे पहले UPPCL Online की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.uppclonline.com) पर जाना है।
  • वेबसाइट के पहले पेज पर ही आपको My Connection सेक्शन में दिए Login बटन पर क्लिक करना है। जैसा नीचे फोटो में हमने किया है।
UPPCL Account Login
  • इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा, जिसमे पहले ऑप्शन में डिस्कॉम सिलेक्ट करना है, जो आपके एरिया के अनुसार होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे Account Number और Password भरना है। ये अकाउंट नंबर और पासवर्ड आपको रजिस्ट्रेशन के बाद मिलता है। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो इस लेख में देखे – यूपीपीसीएल अकाउंट रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  • यूजरनाम और पासवर्ड भरने के बाद आपको एनेचे कैप्चा कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना है और आपका Account Dashboard खुल जाएगा।

अपना UPPCL (Urban & Rural) Account Number कैसे जाने?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक , डाउनलोड या भुगतान करने के लिए आपको अपना 10 अंको की यूपीपीसीएल खाता संख्या पता होना जरुरी है। अपने उपर दी गई यूपीपीसीएल बिल भुगतान प्रक्रिया में भी देखा वहां पर भी अकाउंट नंबर की जरुरत पड़ती है।

आप अपना UPPCL Account Number अपने किसी भी पुराने बिजली के बिल से पता कर सकते है। बिजली के बिल पर ये अकाउंट नंबर लिखा होता है।

UPPCL Smart Meter Prepaid Recharge कैसे करे

उत्तर प्रदेश के बहुत से हिस्सों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगा दिए गए है। अगर आपके यहाँ पर भी स्मार्ट मीटर लग गया है और आप Smart Meter Recharge करना कहते है तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करे।

  • आपको UPPCL Online के Smart Meter Prepaid Recharge के पेज लिंक पर जाना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर UPPCL Smart Meter Prepaid Recharge पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको पहले Discom Name के सामने अपने एरिया की बिजली कंपनी सिलेक्ट करनी है।
  • अगले बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर भरे और इसके बाद नीचे दिए कैप्चा कॉड भरने के बाद View बटन पर क्लिक करे।
  • अब आगे आपको अपने अकाउंट और पेमेंट से जुडी जानकारी दिखाई देगी, जहाँ से आप अपने यूपीपीसीएल मीटर रिचार्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

Uppcl Helpline Complaint Number

उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता बिजली से संबधित कोई सलाह लेना चाहते है या फिर कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो आप यूपीपीसीएल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद या कंप्लेंट दर्ज करा सकते है। नीचे हमने सभी हेल्पलाइन नंबर दिए है।

टोल फ्री नंबर – 1912

  • पीयूवीवीएनएल – 18001805025
  • एमवीवीएनएल – 18001800440
  • डीवीवीएनएल – 18001803023
  • पीवीवीएनएल – 18001803002
  • केस्को कानपुर – 18001801912

आम पूछे जाने वाले सवाल

  1. UPPCL (यूपीपीसीएल) क्या है?

    उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण, मैनेज और आपूर्ति करने वाले कंपनी का नाम UPPCL है। यूपीपीसीएल ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको बिजली बिल चेक और पेमेंट के साथ में कई अन्य सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध है।

  2. अपना बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

    आप एक यूपीपीसीएल बिजली उपभोक्ता है तो आप अपना अकाउंट नंबर अपने पुराने बिल से पता कर सकते है। बिल में आपकी नाम के साथ में खाता संख्या भी लिखी होती है।

  3. UPPCL Electricity Bill Online Check कैसे करे?

    आप अपना UPPCL Bill Check और Payment Online ऑफिसियल वेबसाइट uppclonline.com पर अपने अकाउंट नंबर से कर सकते है।

  4. नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे?

    उत्तर प्रदेश निवासी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन झटपट पोर्टल (https://jhatpat.uppcl.org) पर जाकर कर सकते है। इस लेख में नीचे दिए लिंक पर जाकर आप पूरी प्रक्रिया देख सकते है।

संबधित आर्टिकल

UPPCL New Electricity ConnectionUPPCL Bill Download
अपना अकाउंट नंबर जानेऑनलाइन शिकायत दर्ज करे
स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्जकेस्को बिल पेमेंट करे
UPPCL Login & Registration