Kesco Bill Check View & Payment – केस्को बिजली बिल चेक पेमेंट रिचार्ज

भारत में उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है जहाँ पर यूपीपीसीएल के अंतर्गत कई कंपनी बिजली वितरण और मैनेज का कार्य करती है। केस्को भी उन्ही में से एक है। केस्को यूपी राज्य में कानपूर जिले में विद्युत वितरण का कार्य करती है। कानपूर जिले के सभी हिस्सों में बिजली उपभोक्ताओं के बिल में भी केस्को कंपनी का नाम लिखा होता है। अगर आप भी कानपूर जिले के शहरी या ग्रामीण हिस्से में रहने वाले है और अपना Kesco Bijli Bill Check, Download, Payment या Smart Meter Recharge Online करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में केस्को बिजली बिल से संबधित पूरी जानकारी सरल भाषा में दी जाएगी।

Kesco की Full Form है Kanpur Electricity Supply Company Ltd. विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप बिल भुगतान के अलावा, नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन, स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज जैसी कई सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते है। आप केस्को की इन सभी सेवाओं का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से नीचे जानेंगे।

Kesco (Kanpur Electricity Supply Company Ltd) Bill Payment

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के शहरी और ग्रामीण एरिया में बिजली सप्लाई का पूरा काम केस्को द्वारा किया जाता है। इस कंपनी की शुरुआत सन 2000 में हुआ था उसके बाद से बिजली कनेक्शन से लेकर बिजली बिल से जुडी सभी सेवाएं भी केस्को द्वारा ही प्रदान की जाती है।

बिल चेक या जमा करने के लिए आपको अपना केस्को अकाउंट नंबर पता होना जरुरी है।ये अकाउंट नंबर सभी उपभोक्ताओं के लिए अलग होता है जिसे आप अपने बिल से देख सकते है। केस्को बिजली बिल पर उपभोक्ता अकाउंट नंबर अंकित होता है।

केस्को कानपुर बिजली बिल चेक और पेमेंट कैसे करे

स्टेप 1. अपने लैपटॉप या मोबाइल में केस्को ऑफिसियल वेबसाइट (www.kesco.co.in) पर जाए। वेबसाइट के खुले हुए पेज पर आपको ‘Quick Bill Payment’ नाम के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Kesco Bill Check View & Payment

स्टेप 2. अब आपके सामने UPPCL Online Website पर Bill Payment पेज खुल जाएगा, जो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है। यहाँ पर पहले आपको District (जिले) ऑप्शन में आपको Kanpur Nagar या Kanpur Dehat को सिलेक्ट करना है। अगर आप कानपूर के शहरी एरिया में रहते है तो नगर सिलेक्ट करे और ग्रामीण इलाके में रहते है तो देहात चुने।

Kesco Electricity Bill Check View online

स्टेप 3. इसके बाद आपको अपना Discom Name सिलेक्ट करना है जैसे हमने नीचे Kanpur Electricity Supply Company Ltd.(KESCO) सिलेक्ट किया है। इसके बाद आपको अपना केस्को बिजली अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से कोई एक भरना है।

स्टेप 4. अकाउंट नंबर डालने के बाद नीचे दी गयी इमेज में जवाब को सामने दिए गए खाली बॉक्स में भरना है और नीचे दिए View बटन पर क्लिक करना है।

kanpur bijli bill check

स्टेप 5. अब आपके सामने आपके केस्को बिजली बिल डिटेल दिखाई देगी जिसमे आपका Name, Bill Amount, Due Date जैसी जानकारी होगी। इस पेज पर अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको अपने बिजली अकाउंट जानकारी को वेरीफाई करना है और फिर से सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. अब आपकी स्क्रीन पर केस्को बिल पेमेंट पेज खुलेगा, जहाँ पर दिए पेमेंट विकल्पों (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, इत्यादि) में से किसी एक को चुनकर बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर लेनी हैं।

Kesco Bill Check View & Download

  • अगर आपको अपना केस्को बिल चेक या डाउनलोड करना है तो आपको उपर बताए बिल पेमेंट के स्टेप 5 के बिल डिटेल पेज पर View Bill बटन पर क्लिक करना है जो आप नीचे दी फोटो में देख सकते है।
Kesco Bijli Bill Download
  • अब अगले पेज पर आपको OTP डालना है जो आपके Registered Mobile Number पर आया होगा। इसके बाद नीचे दिए View Bill बटन पर क्लिक कर दे, इसके बाद आपके स्क्रीन पर Kesco Electricity Bill View होगा, जिसे आप PDF Format में Download कर सकते है।

Kesco Smart Meter Recharge & Balance Check

कानपूर के जिन उपभोक्ताओं के यहाँ स्मार्ट बिजली का मीटर लगा है तो वो भी अपना मीटर रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते है। रिचार्ज के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • आपको केस्को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। और वेबसाइट के होमपेज पर Bill Generation and Payment पर क्लिक करना है।
Kesco Bijli Smart Meter Recharge
  • अब आपके सामने बिल से संबधित कुछ विकल्प खुलेंगे जिनमे से आपको Smart Meter Prepaid Recharge विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यूपीपीसीएल ऑनलाइन का मीटर रिचार्ज पेज खुल जाएगा। यहाँ पर पहले ऑप्शन Discom में आपको Kanpur Electricity Supply Company Limited सिलेक्ट कर देना है।
  • आगे आपको अपना केस्को अकाउंट नंबर भरना है और उसके नीचे कैप्चा कोड भरकर नीचे दिए View बटन पर क्लिक करना है।
kanpur smart meter payment
  • अगले पेज पर आपको Recharge Amount में वो राशि भरनी है जितने का आपको रिचार्ज करना है और Pay Now बटन पर क्लिक करना है।
  • अगले खुले पेमेंट पेज पर दिए विकल्पों में से किसी एक से रिचार्ज पेमेंट प्रक्रिया पूरी करनी है।

PhonePe Mobile UPI से Kesco Bill Pay कैसे करे

  • आपको अपने मोबाइल में Phonepe App ओपन करनी है। एप्प में आपको Recharge & Pay Bills सेक्शन में जाना है और वहां पर Utilities में Electricity पर क्लिक करना है।
PhonePe Mobile UPI Kesco Bill Pay
  • अब आपके फ़ोन स्क्रीन पर All Billers List खुल जाएगी, जिसमे भारत की सभी विद्युत कंपनियों के नाम होंगे। आपको इस लिस्ट में Kesco को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको अपना Kesco Consumer Number भरना है जो आप अपने बिल से पता कर सकते है। इसके बाद नीचे दिए Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर आपका Bill Amount दिखाई देगा, नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक करके बिल भुगतान कर देना है।
केस्को बिजली बिल चेक पेमेंट ऑनलाइन

संबधित महत्वपूर्ण लिंक

UPPCL Bill PaymentUPPPCL Bill Download
शिकायत दर्ज करेअपना अकाउंट नंबर कैसे जाने
स्मार्ट मीटर रिचार्ज करेनए कनेक्शन के लिए अप्लाई करे
बिजली चोरी की शिकायत

Leave a Comment