उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली वितरण और ट्रांसमिशन करने वाली कंपनी का नाम उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) है जो वर्षो से कुशलता से राज्य में विद्युत् प्रबंधन का कार्य करती है। उपभक्ताओं के लिए सेवाओं को और बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए UPPCL Online नाम का पोर्टल बनाया गया है। जहाँ पर Electricity Bill Payment आप बिना लॉगिन किये भी कर सकते है। पर Old Bill View, Name Address Change, Receipt Download जैसी अन्य सेवाएं इस्तेमाल के लिए UPPCL Portal पर Registration के बाद Login करना जरुरी होता है। यूपीपीसीएल पंजीकरण और लॉगिन की पूरी प्रक्रिया हम नीचे बताएंगे।
आज की डिजिटल दुनिया में अधिकतर सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल ऑनलाइन किया जाने लगा है। इसलिए भारत के सभी राज्यों में बिजली विभाग ने अपने ऑनलाइन पोर्टल बना दिए है उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर बिजली बिल भुगतान, नए कनेक्शन के लिए आवेदन जैसी सेवाओं का फायदा अब ऑनलाइन लिया जाने लगा है। उत्तर प्रदेश राज्य में भी ग्रामीण और शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल बना दिए गए है। पर बहुत से लोगो को इन सेवाओं को इस्तेमाल कैसे करना है, ये पता नहीं होता। इस आर्टिकल में हमने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने की प्रक्रिया सरल भाषा में बताई है।
यूपीपीसीएल रजिस्ट्रेशन और लॉग इन | UPPCL Registration & Login
UPPCL Login करने के लिए आपका ऑफिसियल वेबसाइट uppclonline.com पर Registration होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर और बिल नंबर पता होना भी जरुरी है, जिसे आप अपने बिल से देख सकते है। प्रक्रिया जानने से पहले लॉगिन के फायदे जान लेते है।
यूपीपीसीएल लॉगिन करने के फायदे
उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक और भुगतान करने के लिए लॉगिन करना आवश्यक नहीं है, फिर ये सवाल बनता है कि वेबसाइट पर लॉगिन क्यों करे? दोस्तों बहुत सी ऐसे सेवाएँ है जिनका फायदा लेने के लिए आपको लॉग इन करना आवश्यक है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
- Electricity Bill Check & Payment – अपने अकाउंट में लॉग इन के बाद आप अपना बिजली बिल चेक करने के साथ में बिल पेमेंट कर सकते है।
- View Bill & Payment History – UPPCL Login के बाद आप अपने अकाउंट डैशबोर्ड में अपने पुराने बिल देख सकते है और अपना बिजली बिल को डाउनलोड भी कर सकते है।
- Self Bill Generation – आप अपना बिजली बिल खुद से बनवा सकते है। जिसका मतलब आप अपने बिजली मीटर में यूनिट के आधार पर अपना बिल ऑनलाइन तैयार कर सकते है।
- Name & Address Change – अपने यूपीपीसीएल अकाउंट में लॉग इन के बाद आप आपना नाम और पते में बदलाव कर सकते है। नाम और पते में बदलाव के लिए आपको मांगे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है।
Uttar Pradesh UPPCL Online Account Registration कैसे करे
- आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में यूपीपीसीएल ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.uppclonline.com) पर जाना है।

- वेबसाइट पेज पर आपको दाई तरफ दिए Registration बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने UPPCL Registration Step 1 नाम से पेज खुलेगा, जिसके पहले विकल्प Discom Name में अपने एरिया के हिसाब से बिजली कंपनी का नाम चुनना है।
- इसके बाद आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर भरना है जो 12 अंको का होता है और इसे आप अपने किसी भी बिल से पता कर सकते है।

- अगले बॉक्स में आपको अपना Bill Number भरना है जो आपके बिल पर लिखा होता है और अंत में दिए Continue बटन पर क्लिक करना है।
- अब अगला पेज Registration Step 2 नाम से पेज खुलेगा जिसमे आपका अकाउंट नंबर, बिल नंबर, नाम, पता , लोड इत्यादि जानकारी दिखेगी। नीचे दिए खाली बॉक्स में आपको अपनी Email ID, Password, Security Question-Answer जैसी जानकारी भरनी है और नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक करना है।

- अब अगले पेज पर आपके सामने मेसेज दिखाई देगा – Thanks You – Your Registration is Complete. जिसका मतलब आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

- इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर आए मेल में दिए लिंक पर क्लिक करके अपनी Email ID Verified कर लेनी है।
UPPCL Account Login कैसे करे
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए आपको फिर से UPPCL Online की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां पर आपको My Connection के नीचे दिए Login बटन पर क्लिक करे।

- अब आपके सामने खुले Login Page में आपको पहले अपना Discom Name सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपन अकाउंट नंबर भरना है और उसके नीचे अपना पासवर्ड भरना है जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय डाला था।

- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरके नीचे दिए Login बटन पर क्लिक कर दे। अब आपके सामने आपकी Consumer और Bill detail दिखाई देगी।
- Login के बाद Account dashboard में आपको My Account, Bill Information, Manage Account जैसे कई विकल्प दिखेंगे जिसमे जाकर आप कई सेवाओं का इस्तेमाल ऑनलाइन कर सकते है।

महत्वपूर्ण संबधित लिंक