उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले कुछ सालो में तेज़ी से विकास कार्य हुए है जिनमे हर घर तक बिजली कनेक्शन देने की मुहीम भी एक है। प्रदेश बिजली विभाग यूपीपीसीएल ने हर घर तक बिजली कनेक्शन देने के लिए झटपट कनेक्शन योजना को शुरू किया है जिसके तहत राज्य को कोई भी नागरिक कम शुल्क पर आसानी से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकता है। UPPCL New Connection Apply अब आप ऑनलाइन jhatpat.uppcl.org पोर्टल पर कर सकते है। आज हम आपको बिजली कनेक्शन आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म डाउनलोड, जरुरी डॉक्यूमेंट और ऑनलाइन पेमेंट से संबधित पूरी जानकारी देंगे।
बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने के बात अब पुरानी हो गई है। अब यूपी राज्य के नागरिक अपने बिजली कनेक्शन का आवेदन ऑनलाइन ही जमा करा सकते है। यूपीपीसीएल ने झटपट योजना के तहत BPL के साथ में APL श्रेणी के परिवारों के लिए कनेक्शन लेना बहुत आसान और किफायती कर दिया है। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी निवासी ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कराने के साथ में कनेक्शन शुल्क पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर सकते है।
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन – UPPCL New Electricity Connection
यूपी राज्य ने प्रदेश के शहरो के साथ हर गाँव तक बिजली पहुचाने के उद्देश्य से झटपट योजना की शुरुआत की थी। विशेषकर वो परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वो नए विद्युत कनेक्शन शुल्क को जमा कराने में असमर्थ है, उनके लिए इस स्कीम को शुरू किया गया है। जिन परिवार के पास BPL Ration Card है वो केवल 10 रूपए में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ले सकते है।
UPPCL Jhatpat Connection Scheme केवल BPL वर्ग तक ही सिमित नहीं है, APL और अन्य श्रेणी के परिवार भी काफी कम कनेक्शन फीस देकर कनेक्शन ले सकते है। उत्तर प्रदेश के नागरिक 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है। यूपीपीसीएल झटपट पोर्टल पर आप ऑनलाइन कनेक्शन अप्लाई करने के बाद, एप्लीकेशन स्टेटस भी ट्रैक कर सकते है।
यूपी बिजली कनेक्शन आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- अप्लाई करने वाले की पहचान आईडी (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक)
- राशन कार्ड
- आवेदन का फोटो
- निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश निवासी होना अनिवार्य है)
- पेन कार्ड
- रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर
नए बिजली कनेक्शन की आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश बिजली कनेक्शन लेने के लिए यूपीपीसीएल ऑफिसियल वेबसाइट पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद कनेक्शन शुल्क पेमेंट पूरी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। प्रक्रिया के स्टेप्स आप नीचे फोटो के साथ देख सकते है।
- आपको सबसे पहले UPPCL Online की ऑफिसियल वेबसाइट (Uppcl.org) पर जाना है।
- वेबसाइट के होमपेज पर उपभोक्ता कॉर्नर सेक्शन के नीचे दिए ‘कनेक्शन सेवाएं’ टैब के नीचे दिए नए विद्युत ‘संयोजन हेतु आवेदन करें (झटपट कनेक्शन)’ पर क्लिक करे, जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा।

- अब आपके सामने उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का झटपट पोर्टल (jhatpat.uppcl.org) खुल जाएगा। यहाँ पर आपको आवेदक लॉग इन के दाई तरफ दिए ‘नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करे’ पर क्लिक कर देना है।

- अगला पेज झटपट कनेक्शन पंजीकरण नाम से खुलेगा, जिसमे आपको आवेदन का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरके नीचे दिए ‘पंजीकृत करे’ बटन पर क्लिक करना है।

- अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP वेरीफाई करने के बाद आपके मोबाइल पर आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आपको अगले खुले लॉग इन पेज में भरकर अकाउंट लॉग इन कर लेना है।

- अकाउंट में लॉग इन के बाद आपको New Electricity Connection Application Form पर क्लिक करना है।
- पंजीकरण फॉर्म में आपको सबसे पहले Purpose of Supply में Domestic सिलेक्ट करना है, अगर आपको घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन करना है।
- अगले विकल्पों में आपको अपना जिला, खंड, एप्लीकेशन टाइप, कनेक्शन लोड और आवेदक का नाम इत्यादि सभी जानकारी फॉर्म में भरनी है।
- इसके बाद आपको मांगे जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने है और उसके बाद कनेक्शन फीस की पेमेंट प्रक्रिया को पूरी कर लेना है। पेमेंट करते ही आपकी UPPCL Jhatpat New Connection Application सबमिट हो जाएगी।
संबधित आम सवाल जवाब
झटपट बिजली कनेक्शन कैसे मिलता है?
यूपीपीसीएल झटपट कनेक्शन लेने के लिए उत्तर प्रदेश झटपट पोर्टल पर आपको आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ दिन बाद आपके घर बिजली मीटर लग जाता है।
उत्तर प्रदेश झटपट योजना के बिजली कनेक्शन कितने रुपए में मिलती है?
विद्युत कनेक्शन के लिए शुल्क राशन कार्ड के अनुसार निर्धारित किए गए है। बीपीएल परिवार के लिए कनेक्शन शुल्क 10 रुपए और एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार के लिए ये शुल्क 100 रुपए है।
UP Jhatpat Portal Login के लिए Username Password कैसे मिलते है?
यूपीपीसीएल झटपट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके दिए मोबाइल नंबर पर लॉग इन के लिए जरुरी यूजरनाम और पासवर्ड भेजा जाता है।
संबधित आर्टिकल