उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की समस्या को समाप्त करने के लिए यूपीपीसीएल द्वारा बिजली मित्र पोर्टल की शुरुआत की गई है जहाँ जाकर कोई भी व्यक्ति बिना अपना नाम, मोबाइल नंबर बताए बिजली चोरी की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। कुछ समय पहले ता शिकायतकर्ता को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना पड़ता था तभी बिजली चोरी कंप्लेंट रजिस्टर होती थी, पर अब नए Bijli Mitra UPPCL Link से गुमनाम शिकायत दर्ज की जा सकती है। इस लेख में हम बिजली चोरी की जानकारी बिजली विभाग तक पहुंचाने की नई प्रक्रिया आपको बताएंगे।
किसी भी तरीके से अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करना अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए सजा और जुर्माने के प्रावधान है। फिर भी उत्तर प्रदेश में लाखो लोग अवैध बिजली उपयोग कर सकते है जिससे बिजली विभाग को मोटा नुकसान होता है। बिजली विभाग को होने वाले नुकसान का भार भी अंत में नागरिक पर ही पड़ता है, अपने आस पास या किसी भी इलाके में होने वाली बिजली चोरी की सूचना देने हर जिम्मेवार नागरिक का कर्तव्य है। बहुत से लोगो को ये नहीं पता होना की बिजली की शिकायत कैसे की जाती है? इसलिए वो आम तौर पर बिजली चोरी शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर या वेबसाइट सर्च करते है। आज हमने उसी समस्या को समझते हुए इस जानकारी को नीचे आपको सरलता से बताया है।
उत्तर प्रदेश बिजली चोरी शिकायत दर्ज करे – Electricity Theft Complaint
बिजली की चोरी क्या होती है? ये सवाल भी बहुत से लोगो का रहता है। दोस्तों जब कोई बिजली कनेक्शन लेते है तो विद्युत विभाग द्वारा उनके यहाँ बिजली मीटर लगाया जाता है जिसमे उनके द्वारा की गई बिजली खपत यूनिट के रूप में रिकॉर्ड होती रहती है। ये बिजली इस्तेमाल करने का एक वैध तरीका होता है। जब कोई अवैध तरीके से बिजली खपत करे जिसका बिल उन्हें देने ना पड़े, वो सभी तरीके अवैध होते है और बिजली चोरी की श्रेणी में नहीं आते।
विद्युत चोरी करने के कई तरीके हो सकते है, बिना मीटर के खंबे से सीधा कनेक्शन लेना, बिजली मीटर में छेड़छाड़ करना, रिमोट से मीटर बंद करना और पोल पर कटिया डालकर बिजली चुराना आदि कुछ पोपुलर बिजली चोरी करने के तरीके है। अगर आपके आस पास या जानने वाले में कोई इनमे से कोई भी तरीके से अवैध बिजली इस्तेमाल कर रहा है तो आपको बिना देरी किये उसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
यूपी राज्य में बिजली चोरी करते पकडे जाने पर कड़ी धाराओं के तहत करवाई की जाती है जिसके अंतर्गत उन पर जुर्माना होने के साथ में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। आम तौर पर इलेक्ट्रिसिटी थेफ्ट शिकायत दर्ज करने में लोगो के मन में डर ये रहता है कि कही उनकी पहचान उजागर ना हो जाए। अब उन्हें डरने की जरुरत नहीं है बिजली मित्र चोरी शिकायत लिंक पर हमें अपना नाम या मोबाइल नंबर देने की जरुरत नहीं है, जिसके बारे में नीचे आप जनोंगे।
बिजली मित्र पोर्टल पर चोरी की शिकायत करे @ bijlimitra.uppcl.org
- आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल में UPPCL Official Website (uppcl.org) पर जाना है।
- अब आपके सामने खुले पेज पर दिए ‘बिजली मित्र (चोरी की शिकायत)’ पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे पिक्चर में दिखाई दे रहा।

- आपके स्क्रीन पर अब Bijli Mitra UPPCL नाम की वेबसाइट खुल जाएगी, जहाँ पर ‘बिजली की शिकायत हेतु यहाँ क्लिक करे’ विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- अब आपकी स्क्रीन पर Bijli Mitra Complaint Register नाम का पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको एक शिकायत फॉर्म दिखेगा।
- इस शिकायत फॉर्म के पहले विकल्प में बिजली चोरी करने वाले का नाम भरना है। अगर आपको उसका नाम नहीं पता तो इस बॉक्स को आप खाली भी छोड़ सकते है।

- अगले बॉक्स में आपको बिजली चोरी का स्थान भरना है यानी जहाँ बिजली चोरी की जा रही है वो पता भरे। अगले बॉक्स में जिले के चुनाव करे।
- अब अगले दिए बड़े बॉक्स में आपको बिजली चोरी के विषय में अन्य डिटेल भरनी है। बिजली चोरी जहाँ और कैसे की जा रही है, ये डिटेल आपको यहाँ भरनी है।
- अगले विकल्प में आपको कोई फोटो या विडियो अपलोड करनी है। अगर आपके पास फोटो या विडियो नहीं है तो आप इसे भी खाली छोड़ सकते है।
- इसके बाद अंत में आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपको उत्तर प्रदेश बिजली चोरी की कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी।
यूपीपीसीएल बिजली चोरी शिकायत नंबर क्या है?
उत्तर प्रदेश के किसी भी एरिया में हो रही बिजली चोरी की शिकायत दर्ज आप UPPCL बिजली चोरी कंप्लेंट नंबर पर कॉल के माध्यम से भी कर सकते है। आपको बस नीचे दिए शिकायत नंबर पर कॉल करनी है और बिजली चोरी करने का पता, चोरी करने वाले का नाम और चोरी का तरीका इत्यादि जानकारी देनी है।
- UPPCL Electricity Theft Complaint Number – 0522-2287749, 0522-2287747, 1912
संबधित महत्वपूर्ण लेख
Hamare ghar per chori ho rahi hai 3 kilo wat ki moti kaatne ki motor chalate Hain raat ko 9:00 se subah 5:00 baje hata dete Hain meter se pahle tar lagate Hain
Raat ko tar lagate Hain