आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले है और अपने खेत, घर या किसी और जगह पर निजी नलकूप (ट्यूबवेल्ल) विद्युत कनेक्शन लेना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। किसान और आम जनता अपने खेत या घर में निजी नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन यूपीपीसीएल पोर्टल पर कर सकते है। UPPCL Tubewell Electricity Connection आवेदन प्रक्रिया के साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स, फॉर्म और कनेक्शन शुल्क से जुडी पूरी जानकारी आपको इस लेख में देंगे, इसलिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
कुछ समय पहले तक यूपी राज्य में टूबवेल लगवाने की प्रक्रिया बहुत जटिल होती थी। इस तरह के बिजली कनेक्शन लेने के लिए हमें ऑफलाइन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिसके लिए हमें विद्युत दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमे हमारा बहुत समय बर्बाद होता था। पूरी जानकारी ना होने के कारण हमारे पैसे भी जरुरत से ज्यादा खर्च होते थे। पर जब से ये सुविधा ऑनलाइन शुरू हुई है तो अब निजी नलकूप कनेक्शन लेना बड़ा आसान हो गया है। इससे समय की बचत के साथ में पारदर्शिता भी आई है। हालाँकि आज भी बहुत से लोगो को कनेक्शन आवेदन की प्रक्रिया पता नहीं है, इसलिए इस लेख के माध्यम से हमें ये जानकारी सरल भाषा में उनको देनी है।
उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल्ल बिजली कनेक्शन – UPPCL Tubewell Connection
पिछले कुछ सालो से खासकर किसानो को खेती के लिए पानी की जरुरत को देखते हुए निजी नलकूप विद्युत कनेक्शन लेने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने समझते हुए, आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बहुत से अहम कदम उठाए है, जिनमे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक अहम कदम है। चलिए नीचे आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और प्रक्रिया को आसान भाषा में समझते है।
निजी नलकूप कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
उत्तर प्रदेश निवासी ट्यूबवेल्ल के लिए नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। आवेदन करने के लिए जरुरी शर्ते और डाक्यूमेंट्स नीचे दिए गए है।
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला उस जमीन का मालिक होना चाहिए, जिसे पर नलकूप लगना है।
- जमीन के स्वामित्व दस्तावेज में जमीन का नक्शा होना जरुरी है। जिसकी जरुरत आवेदन के समय होगी।
- आवेदक की पहचान आईडी (आधार कार्ड या वोटर आईडी)
- निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड या बिजली का बिल)
ट्यूबवेल्ल विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- आपको सबसे पहले UPCCL Official Website (https://uppcl.org) पर जाना है।
- वेबसाइट के पहले पेज पर आपको उपभोक्ता कार्नर सेक्शन में जाना है और वहां दिए विकल्प ‘निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करे। जैसा कि आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

- अब आपके सामने निजी नलकूप आवेदन पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के 2 लिंक दिखाई देंगे, जिसमे से आपको पहले ऑनलाइन विकल्प ‘निजी नलकूप हेतु नए विद्युत संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करे।

- इसके बाद अगले पेज पर आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा, जिसमे आपको अपना यूजरनाम (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) और पासवर्ड भरना है और लॉग इन बटन पर क्लिक करके अकाउंट लॉग इन करना है। अगर आपने पहले UPPCL Website पर Registration नहीं किया है तो यहाँ से प्रक्रिया देख सकते है – UPPCL Login & Registration कैसे करे?

- लॉगिन होने के बाद आपके सामने Account Dashboard खुल जाएगा, जिसमे से आपको Private Tube well Connection Apply पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने एक कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे आपको अपना नाम, पता, कनेक्शन लोड इत्यादि मांगी सभी जानकारी भर देनी है।
- इसके साथ में अगले स्टेप में आपको मांगे गए जरुरी डाक्यूमेंट्स अटैच करने सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अगले स्टेप में आपको निजी नलकूप आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आपके कनेक्शन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूपी नलकूप कनेक्शन कब मिलेगा?
अगर आप प्राइवेट टूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके है और आपका सवाल है कि कितने समय में आपके खेत या निजी स्थान पर कनेक्शन लग जाएगा? आवेदन के बाद आपकी एप्लीकेशन को रिव्यु किया जाता है और उसके स्वीकार होने के बाद कनेक्शन लगने की आगे की प्रक्रिया शुरू होती है। जिसमे जगह का निरिक्षण भी शामिल है। ये सभी फॉर्मेलिटी के बाद कनेक्शन लगने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है जिसके बाद आपसे सिक्योरिटी डिपॉजिट जैसे कुछ अन्य शुल्क भी लिए जाते है।
Private Tube well Connection Application Submit होने के समय आपको एक reference number भी मिलता है जिसके जरिए आप अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक भी कर सकते है।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स