UPPCL Account Number – यूपीपीसीएल बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

हमने अपने पिछले लेखो में आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक, भुगतान और बिल डाउनलोड की प्रक्रिया से संबधित जानकारी दी थी। इन सभी प्रक्रियों में एक बात जो कॉमन थी वो है यूपीपीसीएल अकाउंट नंबर। आपको बिजली का बिल देखने या उसकी पेमेंट के लिए अपना UPPCL Electricity Account Number पता होना जरुरी है। उत्तर प्रदेश शहरी और ग्रामीण एरिया के बहुत से बिजली उपभोक्ता ऐसे है जिन्हें अपनी खाता संख्या नहीं पता होता। इस लेख में हम आपको बताएँगे अपना यूपीपीसीएल अकाउंट नंबर क्या और कितने अंको (10 या 12) का होता है? अपना बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

उत्तर प्रदेश (यूपीपीसीएल) बिजली अकाउंट नंबर क्या होता है?

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिट (UPPCL) द्वारा सभी बिजली मीटर धारको के लिए एक खाता संख्या निर्धारित की जाती है। ये अकाउंट नंबर उनके बिजली कनेक्शन की पहचान के रूप में देखी जाती है। कुछ लोग अपने मीटर नंबर को ही अकाउंट नंबर समझ लेते है जो सही नहीं है। मीटर नंबर और अकाउंट नंबर दोनों अलग होते है। अपने UPPCL Account Registration, Login या Electricity Bill Online Payment के लिए इस खाता संख्या की आवश्यकता पड़ती है।

कुछ समय पहले तक UPPCL Urban (शहरी) और UPPCL Rural (ग्रामीण) उपभोक्ताओं के लिए खाता नंबर में अंको की संख्या अलग होती थी। शहरी उपभोक्ताओं के लिए 10 अंको का और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 12 अंको की खाता संख्या होती थी। लेकिन अब ग्रामीण और केस्को मीटर धारको के अकाउंट नंबर की संख्या (New Account Number) भी 10 अंको की कर दी गई है। चलिए अब जानते है अपना अकाउंट नंबर कैसे जाने।

यूपीपीसीएल अकाउंट नंबर कैसे पता करे – Know Your UPPCL Account Number

उत्तर प्रदेश राज्य में प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को अपना अकाउंट नंबर पता क्यों होना चाहिए, ये तो आप समझ गए है। अब नीचे जानते इसे पता करने के 3 आसान तरीके कौन से है।

1. अपने बिजली बिल में अकाउंट नंबर देखे

उत्तर प्रदेश के सभी मीटर धारको को मिलने वाले बिजली बिल में उनका अकाउंट नंबर भी लिखा होता है। इसलिए आप अपने किसी पुराने बिल से अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते है। ये 10 अंको का अकाउंट नंबर बिजली बिल के शुरुआत में ही लिखा होता हैं। नीचे हमने एक बिल की फोटो दिखाई है जिसमे आप अकाउंट नंबर लिखा बड़ी आसानी से देख पाएंगे।

Know Uppcl Bill New Account Number

2. टोल फ्री नंबर पर कॉल करना

अगर आपके पास आपका कोई भी बिजली बिल नहीं है जिससे आप अपनी खाता संख्या पता कर सकते, तो ऐसे में आप UPPCL Helpline Number पर कॉल करने भी अपना अकाउंट नंबर पूछ सकते है। आपको नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करना है।

  • सबसे पहले आपको ऑल इंडिया बिजली टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करना है, आपको कई विकल्प सुनाई देंगे, जिसमे से आपको ‘ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने वाले’ विकल्प का बटन दबाना है।
  • इसके बाद आपको कॉल किसी ग्राहक प्रतिनिधि अधिकारी को ट्रान्सफर की जाएगी, जिससे आपको अपना अकाउंट नंबर पूछना है।
  • अब ग्राहक प्रतिनिधि अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए आपसे नाम, एड्रेस और खाते से जुडी अन्य कुछ जानकारी पूछेगा, जिसे आपको बताना है।
  • जानकारी वेरीफाई होने के बाद ग्राहक प्रतिनिधि अधिकारी आपकी 10 अंको की खाता संख्या बता देंगे।

3. अपने विद्युत कार्यालय जाकर

जिन बिजली उपभोक्ताओं के पास पुराना बिल नहीं है और किसी कारण वो कॉल के द्वारा भी अकाउंट नंबर नहीं पता कर पा रहे तो वो अपने एरिया की बिजली दफ्तर से भी अपना यूपीपीसीएल अकाउंट नंबर पता कर सकते है। आपको वहां जाना है और वहां मौजूद बिजली अधिकारी से अपनी खाता संख्या के में पूछना है। वो आपके कुछ ऐसे जानकारी पूछेगा जिससे ये वेरीफाई किया जा सके की आप ही कनेक्शन धारक है। वेरिफिकेशन के बाद आपको बिजली अकाउंट नंबर बता दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण 10 अंको का नया बिजली अकाउंट नंबर पता करे

यूपी ग्रामीण क्षेत्रो के बिजली उपभोक्ताओं के लिए पुराने 12 अंको के अकाउंट के नंबर को बदलकर नया 10 अंको का कर दिया गया है। जिन लोगो को अपना पुराना 12 अंको की खाता संख्या पता है तो वो अपना New UPPCL Account Number Online पता कर सकता है। प्रक्रिया के स्टेप्स नीचे दिए गए है :

  • आपको UPPCL Online की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यूपीपीसीएल ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Know Your Account Number’ ऑप्शन पर क्लिक करे।
UPPCL Bijli Bill Account Number
  • अब आपके सामने Know your New Account Number नाम से पेज खुल जाएगा। आपको पहले विकल्प Discom में अपने एरिया के विद्युत निगम (पीयूवीवीएनएल, एमवीवीएनएल, डीवीवीएनएल, पीवीवीएनएल या केस्को) को सिलेक्ट करना है।
यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश 10 अंक बिजली अकाउंट नंबर
  • अगले बॉक्स Old Account Number में आपको अपना पुराना 12 अंको का पुराना अकाउंट नंबर भरना है।
  • इसके बाद अंतिम बॉक्स में Captcha Code भरना है और नीचे दिए View बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपकी स्क्रीन पर आपका 10 अंको का New UPPCL Account Account आ जाएगा। जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक, भुगतान या अन्य बिजली से संबधित सेवाओं का उपयोग करने के लिए कर सकते है।

संबधित आर्टिकल

यूपीपीसीएल बिजली पेमेंटबिजली बिल डाउनलोड
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदनबिजली चोरी की शिकायत
स्मार्ट मीटर रिचार्जUPPCL Account Login

Leave a Comment