UPPCL Bill Check View & Download – यूपीपीसीएल बिल डाउनलोड

उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को उनकी द्वारा खर्च की गई बिजली के आधार पर हर महीने या हर 2 महीने बाद बिजली का बिल मिलता है। ये यूपीपीसीएल बिजली का बिल उनके निवास स्थान पर पहुच जाता है। पर कई बार कुछ कारणों के चलते समय पर बिल उन्हें नहीं मिल पाता, ऐसे में अब उन्हें चिंता करने के जरुरत नहीं है। अब आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे UPPCL Online Portal से अपना UPPCL Bijli Bill Check और Download कर सकते है। इस आर्टिकल में हम बिल डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आपको बताएँगे।

एक समय था जब यूपी राज्य में लोगो को बिजली का बिल पाने के लिए इंतजार करना पड़ता था और जब कोई उनके यहाँ बिल देकर जाता तभी वो उस बिल का भुगतान कर पाते थे। कई बार उन्हें समय पर बिल नहीं मिल पाता था और समय पर बिल जमा न करने पर उन्हें जुर्माने का भी सामना करना पड़ता था। पर अब जब से उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का डिजिटलीकरण हुआ है तब से आप अपना अंतिम यूपीपीसीएल बिल के साथ में पुराना बिल भी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में चेक और डाउनलोड कर सकते है।

Uttar Pradesh UPPCL Bill Check View & Download

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को बिजली वितरण और मैनेज के आधार पर 5 हिस्सों में बांटा गया है, जिनके नाम आप नीचे देख सकते है:

  1. मध्यांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL)
  2. पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL)
  3. दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL)
  4. पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL)
  5. केस्को (Kesco)

इसलिए यूपी बिजली उपभोक्ताओं को जो बिल प्राप्त होता है उसमे भी उनके एरिया के बिजली निगम का नाम लिखा होता है। हालाँकि उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण किसी भी एरिया के निवासी अपना बिजली बिल डाउनलोड एक ही जगह से कर सकते है जो है UPPCL Online की Official Website.

यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश) बिजली बिल डाउनलोड करे

आपको अपना बिजली का बिल नहीं मिला है या फिर किसी और कारण से आप अपना इस महीने का या पुराने किसी महीने का बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है तो आप वो बड़ी आसानी से कर सकते है। आपको बस अपना 10 अंको का UPPCL Account Number पता होना जरुरी है जिसे आपने पुराने बिल से पता कर सकते है। नीचे हमने पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ सरल भाषा में आपको बताई है।

  • आपको सबसे पहले Uttar Pradesh Corporation Power Limited की आधिकारिक वेबसाइट (uppclonline.com) पर जाना हैं।
  • आपके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर वेबसाइट होमपेज खुल जाएगा।यहाँ पर आपको नीचे दाई तरफ दिए Instant Bill Payment लिखे बैनर पर क्लिक कर देना है, जो नीचे दिए फोटो में भी दिखाया गया हैं।
Uttar Pradesh UPPCL Bijli Bill Check
  • अब आपके सामने यूपीपीसीएल बिल भुगतान पेज खुलेगा। यहाँ पर पहले ऑप्शन Select District में अपने जिले का चुनाव करे।
  • इसके बाद नीचे आपको अपना अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से कोई एक भरना है। अकाउंट नंबर बिल पर लिखा होता और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो उस अकाउंट में रजिस्टर्ड होता है।
Uttar Pradesh UPPCL Electricity Bill View
  • UPPCL Account या Mobile Number भरने के बाद, नीचे दिए कैप्चा कोड को भरकर नीचे दिए View बटन पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आपके बिजली के बिल से संबधित जैसे कि उपभोक्ता का नाम, बिल राशि, भुगतान अंतिम तिथि इत्यादि जानकारी भी दिखाई देगी। यहाँ पर आपको View Bill बटन पर क्लिक करना है।
यूपीपीसीएल बिल चेक डाउनलोड
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको अगले पेज में अकाउंट नंबर के नीचे भरके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब नए खुले पेज में आपको नीचे दिए View बटन पर क्लिक करना है और आपका UPPCL Electricity Bill PDF Format में आपको स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा, जिसे आप Check करने के बाद Download भी कर सकते है।
UPPCL Electricity Bill PDF Download

उत्तर प्रदेश (UPPCL) बिल भुगतान कैसे करे

उपर आपने UPPCL Bill Check & Download करने की प्रक्रिया देखी। आप अपने इस बिल की पेमेंट भी ऑनलाइन इसी पोर्टल से कर सकते है। बिल भुगतान की पूरी प्रक्रिया आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

जाने – UPPCL Online Bill Payment कैसे करे

संबधित आम सवाल जवाब

  1. उत्तर प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे

    आपको उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के पोर्टल uppclonline.com पर जाकर अपना 10 अंको का अकाउंट नंबर डालकर अपना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।

  2. क्या मैं बिना अकाउंट नंबर के अपना बिल डाउनलोड कर सकता हूँ?

    जी हां, आप बिना अकाउंट नंबर के भी अपना बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल डालकर बिल डाउनलोड कर सकते है।

  3. बिजली बिल में देय तिथि का क्या मतलब होता है?

    बिल में देय तिथि (Due Date) का अर्थ उस तारीख से होता है जिस दिन या उससे पहले बिल भुगतान करना होता है। इस तिथि के बाद आपको जुर्माना देना पड़ता है।

  4. यूपीपीसीएल बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

    आपको अपना उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिए अपने फोन में UPPCL Consumer App Download करनी होगी। जिसमे लॉगिन के बाद आप अपना बिल डाउनलोड या भुगतान कर सकते है।

संबधित आर्टिकल

UPPCL Bill PaymentUPPCL Jhatpat Connection Apply
Smart Meter RechargeRegister Online Complaint
Kesco Bill Pay OnlineKnow Account Number

Leave a Comment