उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल उपभोक्ताओं द्वारा खर्च की गयी बिजली के अनुसार तैयार किया जाता है। बिजली के मीटर में बिजली की खपत यूनिट के रूप में दर्ज होती है। इसलिए जो लोग ये जानना चाहते है कि उनका बिजली बिल कितना आएगा, उनके मन में एक आम सवाल रहता है कि यूपी राज्य में एक यूनिट कितने रूपए की है? जिसके आधार पर वो अपने आने वाले बिल का भी पता लगा सकते है। इससे उन्हें अपने बिल का अनुमान लगाने के साथ में बिल काम करने में भी मदद मिलती है। इस आर्टिकल में सरल भाषा में जानेंगे कि उत्तर प्रदेश में बिजली बिल यूनिट रेट क्या है – UPPCL One Electricity Cost?
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले है और आपके यहाँ घरेलू या कमर्शियल बिजली कनेक्शन है और जानना चाहते है कि आपके यहाँ बिजली यूनिट दर क्या है, जिससे आप अपने आने वाले बिल का भी अनुमान लगा सकते है। इस लेख में हम बिजली यूनिट कीमत के साथ में बिल गणना करने की प्रक्रिया सरल भाषा में आपको नीचे बताएंगे।

यूपी में 1 बिजली यूनिट कीमत – Electricity Unit Price in UP
उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण और देख रेख का कार्य UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा किया जाता है। बिजली कीमते कनेक्शन टाइप के आधार पर तय की जाती है। घरेलू बिजली कनेक्शन के बिजली दर अलग है और कमर्शियल कनेक्शन की दर अलग निर्धारित की जाती है। इसके अलावा उपभोक्ता द्वारा कितनी खपत की जाती है उस आधार पर भी यूनिट कीमत लगती है। जो लोग काम मासिक बिजली खपत करते है उनके लिए यूनिट कीमत भी कम होती है।
घरेलू कनेक्शन के लिए बिजली यूनिट की कीमत
मासिक बिजली खपत (यूनिट) | यूनिट रेट |
---|---|
0-100 | 3.15-4.50 रूपए |
101-200 | 5.50-6.50 रूपए |
201-300 | 6.50-7.50 रूपए |
300+ | 8 रूपए |
ऊपर दी गई टेबल में आपने देखा कैसे बिजली यूनिट रेट, खपत के अनुसार निर्धारित की गयी है। जिसका मतलब है अगर आपकी मासिक बिजली खपत अधिक है तो आपके लिए बिजली दर भी ज्यादा होगी।
व्यावसायिक कनेक्शन (commercial connection) के लिए बिजली की कीमत:
जिन विद्युत् उपभोक्तओं के यहाँ कमर्शियल कनेक्शन है उनके लिए बिजली यूनिट कीमत 7.50 से 9.50 रूपए प्रति यूनिट होती है। (यह कीमत कमर्शियल टाइप और खपत के आधार पर अलग हो सकती है)
औद्योगिक कनेक्शन (industrial connection) के लिए बिजली यूनिट कीमत
अगर आपकी उत्तर प्रदेश में कोई फैक्ट्री है जहा पर आपका इंडस्ट्रियल कनेक्शन है तो उसके लिए बिजली दरें अलग होती है। ऐसे में एक बिजली की यूनिट 6.50 रूपए से 8 रूपए तक होती है। हालाँकि ये कीमत भी इंडस्ट्रियल टाइप और खपत के अनुसार भिन्न हो सकती है।
- वर्तमान उत्तर प्रदेश बिजली दरे (ऑफिसियल पीडीऍफ़ लिंक) – डाउनलोड पीडीऍफ़
उत्तर प्रदेश में बिजली यूनिट की कीमते UPPCL दवारा निर्धारित की जाती है जिन्हे समय-समय पर अपडेट किया जाता हैं। इसलिए वर्तमान यूनिट प्राइस जानने के लिए इस पेज को बुकमार्क जरूर करे।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल (UPPCL Bill) कैसे तैयार होता है?
यूपी राज्यों में विद्युत् बिल कितना आएगा वो केवल आपकी खपत पर ही निर्भर नहीं करता, बल्कि कुछ और फैक्टर है जिनके आधार पर बिल तैयार किया जाता है जो नीचे दिए गए है।
1. बिजली खपत (Unit Consumed) – आपका बिजली बिल कितना आता है ये मुख्य रूप उपभोक्ता द्वारा की गयी खपत पर निर्भर करता है। यही बिजली खपत मीटर में यूनिट के रूप में रिकॉर्ड होती रहती है जिसके आधार पर बिल बनता है।
2. दर (Traffic Rate) – विद्युत खपत के बाद दूसरा मुख्य बिंदु है वर्तमान में बिजली दरें क्या है। उदाहरण के लिए आपने किसी महीने 250 यूनिट खपत की है और बिजली यूनिट औसत कीमत 6.50 रूपए है तो आपका बिल बनता है 250 * 6.50 = 1625.50 रूपए।
3. सर्विस चार्ज और अतिरिक्त शुल्क (Service Charges and Additional Fees) – बिजली खपत के अलावा भी सर्विस चार्ज और कुछ अतिरिक्त शुल्क भी UPPCL द्वारा लगाए जाते है जिनको जोड़कर फाइनल बिजली बिल तैयार होता है।
मेरा बिजली का बिल कितना आएगा?
बहुत से लोगो का ये एक आम सवाल रहता है कि मेरा बिजली बिल कितना आएगा? कैसे मैं अपने बिल का अनुमान लगा सकता हूँ? अगर आपको अपनी बिजली खपत (यूनिट) का पता है तो आप अपने बिल का अनुमान बड़ी आसानी से लगा सकते है।
उदाहरण के लिए आपके घरेलू कनेक्शन द्वारा खर्च की गई टोटल यूनिट 300 यूनिट है और बिजली दर 6.50 रूपए प्रति यूनिट है तो खपत के लिए बिल बनता है – 300 * 6.50 = 1950 रूपए। इसके अलावा, सर्विस चार्ज और अन्य शुल्क भी जोड़े जाएंगे। मान लीजिए कि ये शुल्क ₹300 हैं तो टोटल बिजली बिल बनता है – 1950+300 = 2250 रूपए।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लेख: