UPPCL Smart Meter Prepaid Recharge – उत्तर प्रदेश स्मार्ट मीटर रिचार्ज

पिछले कुछ सालो में जिस तरह हमारे मोबाइल फ़ोन स्मार्ट हो गए उसी तरह अब बिजली के मीटर भी स्मार्ट होने शुरू हो गए है। उत्तर प्रदेश राज्य में भी बहुत से शहरो और ग्रामीण इलाको में भी पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर में बदल दिए गए हैं। ये स्मार्ट मीटर अधिकतर प्रीपेड होते है जिसका मतलब आप जितने रूपए का रिचार्ज अपने स्मार्ट मीटर में करते है उतने ही बिजली हम इस्तेमाल कर पाते है। इस लेख में हम आपको UPPCL Smart Meter Prepaid Recharge करने की पूरी प्रक्रिया फोटो के साथ बताएँगे।

टेक्नोलॉजी के विकास के चलते अब उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने भी बिजली बिल पेमेंट से लेकर नए बिजली कनेक्शन आवेदन जैसी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। जिससे अब उपभोक्ता अपने मोबाइल से ही मिनटों में बिजली से संबधित सेवाओं का लाभ ले सकते है। यूपीपीसीएल स्मार्ट बिजली का मीटर भी इस पहल के तहत एक और कदम है जो यूपी में बिजली इस्तेमाल को और ज्यादा स्मार्ट बना देता है। स्मार्ट मीटर से अब उपभोक्ताओं का बिजली खपत और बिल पर और अधिक कंट्रोल रहता है। चलिए आगे हम मीटर रिचार्ज के साथ में स्मार्ट मीटर के फीचर और फायदों के बारे में भी जानते है।

UPPCL Smart Electricity Meter क्या होता है?

उत्तर प्रदेश राज्य में जो स्मार्ट बिजली के मीटर लग रहे है वो साधारण मीटर के जैसे ही आपकी बिजली की खपत यूनिट के रूप में रिकॉर्ड करते है। ये एक तरह का डिजिटल मीटर होता है जिसमे कई अन्य फीचर भी मिल जाते है। ये मीटर विद्युत विभाग को भी आपके खपत की जानकारी रियल टाइम में देता रहता है। इसके साथ में उपभोक्ता भी अपने बिजली खपत और बैलेंस रियल टाइम में देख सकते है।

स्मार्ट बिजली मीटर 2 तरह के होते है प्रीपेड और पोस्टपेड मीटर। उत्तर प्रदेश में अधिकतर प्रीपेड मीटर ही लगाए गए है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर में आपको मोबाइल की तरह रिचार्ज करवाना पड़ता है उसके बाद ही आप बिजली इस्तेमाल कर पाते है। जितने रूपए का रिचार्ज आप करते है उतने की बिजली ही आप खर्च पाएंगे। कनेक्शन बैलेंस ख़तम होने से पहले आपको नोटिफ़िकेशन मिल जाता है।

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का उद्देश्य क्या है?

स्मार्ट बिजली के मीटर उपभोक्ताओं द्वारा खर्च की गई विद्युत का रिकॉर्ड दर्ज करने के साथ में उसका पूरा डाटा बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को भी भेजती रहती है, जिससे बिजली विभाग के पास खपत का एक सटीक डाटा बिना मीटर के पास जाए मिलता रहता है, जिससे समय की काफी बचत होती है।

क्योंकि स्मार्ट मीटर बिजली विभाग से जुड़े रहते है तो किसी भी तरह की मीटर छेड़छाड़ की जानकारी भी विभाग तक पहुच जाती है, इसलिए स्मार्ट मीटर में बिजली चोरी की कौशिश करना या चोरी करके बच निकलना मुमकिन नहीं है। इसलिए इस तरह के मीटर लगने से बिजली चोरी पर लगाम लगने में बहुत मदद मिलती है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को भी खपत की डिटेल जानकारी मिलती रहती है, जिससे उनका अपनी बिजली खपत पर कंट्रोल अधिक रहता है।

UPPCL Smart Meter Prepaid Recharge Online

  • यूपीपीसीएल स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए UPPCL Online की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट का खुले पेज पर आपको बहुत विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको बिल चेक और भुगतान सेक्शन के नीचे दिए ‘स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज’ पर क्लिक करना है।
UPPCL Smart Meter Prepaid Recharge Online
  • अब आपकी स्क्रीन पर ‘Uttar Pradesh Power Corporation Ltd – Smart Meter Prepaid Recharge’ नाम से पेज ओपन होगा। इस पेज के पहले ऑप्शन Discom Name में आपको अपने एरिया के बिजली विभाग को सिलेक्ट कर देना है।
UPPCL Bijli Meter Recharge Balance
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है और नीचे दिए फोटो में दिए अंको के जोड़ (कैप्चा) को आगे भरके, नीचे दिए View बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब उपभोक्ता नाम, अकाउंट नंबर आदि जानकारी दिखाई देंगे। इसके नीचे आपको Recharge Amount में वो राशि भरनी है जितने का आपको रिचार्ज करना है।
  • रिचार्ज राशि के अनुसार बिजली यूनिट भी आपको दिखेगी। आपको यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप Meter Recharge Payment Page पर पहुच जाएंगे। इस पेज से आप अपने Debit/Credit Card, Net Banking या Mobile UPI से पेमेंट पूरी कर लेनी है।
  • पेमेंट होने के बाद आपको एक रसीद मिलती है जिसमे एक STS Token भी मिलता है जिसे आपको *STS Token Number# के रूप में अपने Smart Meter के Keyboard के जरिए भरना है और आपके मीटर रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

ग्रामीण STS स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज @uppcl.mpower.com

  • उत्तर प्रदेश के ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपने बिजली मीटर रिचार्ज के लिए सबसे पहले UPPCL MPower के स्मार्ट मीटर रिचार्ज पेज पर जाना है।
  • Prepaid Recharge Screen नाम से खुले इस पेज में आपको अपना Account Number भरना है और उसके नीचे Image Verification पूरी करके Show बटन पर क्लिक कर देना है।
Uppcl MPower Gramin Meter Recharge
  • अगले पेज पर आपके अकाउंट से जुडी जानकारी दिखेगी, यहाँ पर आपको रिचार्ज राशि और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरने के बाद नीचे दिए Pay Now पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको ग्रामीण स्मार्ट मीटर रिचार्ज पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। पेमेंट के बाद मिली रसीद से STS Token नोट करके उसे स्मार्ट मीटर में फीड कर देना है और आपका स्मार्ट मीटर रिचार्ज हो जाएगा।

संबधित लेख

यूपीपीसीएल बिल पेमेंटबिजली बिल डाउनलोड
अपना अकाउंट नंबर पता करेऑनलाइन शिकायत करे
नए कनेक्शन के लिए आवेदन करेUPPCL Login & Registration

Leave a Comment